सरकार इन प्रतिभाओं पर कब ध्यान देगी ?
जी हाँ इस छात्र के दुबले पतले शरीर पर न जाएं इस छात्र ने कराटे की एक शैली में काफी कारनामे अंजाम दिए हैं . नागपुर सेंट रोसीलह इंग्लिश स्कूल महोदा के छात्र यूशा उस्मानी रूस में आयोजित होने वाले फेडरेशन अंतरराष्ट्रीय अमीचयूर इंटरनेशनल यू नी फाइट ( एफ आई ए यू) के लिएचुने जाने के बावजूद कुछ कारणों से इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नहीं जा सके . स्कूल की ओर से यूशा उस्मानी को बताया गया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 80000 रू फीस लगेगी जिसका प्रबंधन उन्हें खुद करना होगा . एक प्रतिभाशाली और होनहार छात्र के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का यह एक सुनहरा मौका था लेकिन सरकार की ओर से इस तरह के खेलों में रुचि न लिए जाने के कारण वह इससे वंचित रह गए .याद रहे कि यूशा उस्मानी ने नवंबर में अश . ते . डो (अखाड़ा )एसोसिएशन द्वारा आयोजित ईश्वर देशमुख शारारिक शिक्षण महाो विद्यालय हनुमान नगर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतयोगिता में 14 साल की उम्र वर्ग में रजत पदक हासिल किया था ।
यूशा उस्मानी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, कोच किरण यादव और अपनी प्रिंसिपल रंजीता और सिस्टर मेरी थॉमस की मेहनत को देते हैं।
0 comments:
Post a Comment